देश की खबरें | सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए स्थल चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और वह स्थल पर अंतिम मुहर लगाने के लिए सिंह के परिवार के संपर्क में है।
नयी दिल्ली, एक जनवरी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए स्थल चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और वह स्थल पर अंतिम मुहर लगाने के लिए सिंह के परिवार के संपर्क में है।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल में संजय गांधी के स्मारक के आसपास के स्थलों का निरीक्षण किया और कुछ स्थानों की पहचान की जहां स्मारक बनाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के संपर्क में है और स्मारक की जगह के लिए तीन या चार विकल्पों पर चर्चा की है।
सूत्रों ने बताया कि अभी तक कोई भी स्थल तय नहीं किया गया है और सब कुछ सिंह के परिवार के परामर्श से किया जाएगा।
केंद्र, स्मारक के लिए चयनित भूमि को आवंटित करने से पहले एक न्यास का गठन करेगा।
सरकार ने स्मारक बनाने की अपनी इच्छा के बारे में पहली ही पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को अवगत करा दिया है।
भारत में आर्थिक सुधारों के जनक कहे जाने वाले पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया था। वह 92 साल के थे।
सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार की आलोचना की थी। अंतिम संस्कार और स्मारक बनाने को लेकर भाजपा तथा कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)