UP: देवरिया में 1.26 करोड़ रुपए मूल्य का सोना बरामद, दो गिरफ्तार

17 बिस्कुट बरामद किए गए जिसकी कीमत करीब 1.26 करोड़ रुपए है। इस सिलसिले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit IANS)

देवरिया (उप्र), 31 मई: जिले के सदर रेलवे स्टेशन से मंगलवार को सोने के 17 बिस्कुट बरामद किए गए जिसकी कीमत करीब 1.26 करोड़ रुपए है. इस सिलसिले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और सीमा शुल्क विभाग के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के संयुक्त दल ने सोना बरामद किया. यह भी पढ़ें: Bihar Girl Molestation Case: बिहार के गया में लड़की से छेड़खानी के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने का आरोप, दो गिरफ्तार

जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुधाकर उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर, संदेह होने पर एक युवक एवं एक युवती की तलाशी ली गई तो उनके पास से सोने के 17 बिस्कुट मिले. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक तथा युवती ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस ने सोने के बिस्कुट को कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों की पहचान शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत अमित वर्मा और नेहा वर्मा के रूप में हुई है. सोने के 17 बिस्कुट का वजन दो किलोग्राम और एक सौ ग्राम है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि कोलकाता से सोना लेकर वे पटना आए. इसके बाद हाजीपुर स्टेशन से आम्रपाली एक्सप्रेस में सवार होकर देवरिया पहुंचे. कोलकाता में जिस व्यक्ति ने इन्हें सोने के बिस्कुट दिए थे, वह म्यांमा और बांग्लादेश से सोने की तस्करी करता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\