जरुरी जानकारी | सोना 250 रुपये बढ़कर 80,550 रुपये पर, चांदी स्थिर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद फुटकर विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की सतत लिवाली के साथ सोने के दाम में तेजी आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।
नयी दिल्ली, 10 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 250 रुपये बढ़कर 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद फुटकर विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की सतत लिवाली के साथ सोने के दाम में तेजी आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।
पिछले सत्र में सोने की कीमत 80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
हालांकि, शुक्रवार को चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और यह 250 रुपये बढ़कर 80,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बृहस्पतिवार को यह 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का कारण मजबूत विदेशी मांग भी है।
इस बीच, शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर पहली बार 86 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। मजबूत अमेरिकी मुद्रा और विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी निकासी का रुपये पर असर रहा।
साप्ताहिक आधार पर सोने की कीमत 1,550 रुपये यानी दो प्रतिशत बढ़कर 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 2.5 प्रतिशत बढ़कर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
वैश्विक स्तर पर जिंस बाजार सोना वायदा 16.10 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,706.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में भविष्य की अमेरिकी मौद्रिक नीति को लेकर अनिश्चितता के कारण सुरक्षित निवेश की मांग के कारण शुक्रवार को सोने में तेजी जारी रही।’’
ऑगमोंट में शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप की प्रस्तावित नीतियों के बारे में चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश मांग के कारण सोने में तेजी का सिलसिला जारी है।
चैनानी ने कहा, ‘‘फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के सदस्यों ने संकेत दिया कि यदि आर्थिक आंकड़े अपेक्षा के अनुकूल आते हैं तो ब्याज दर में और नरमी उचित होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बाजार प्रतिभागी अतिरिक्त आर्थिक संकेतों के लिए आगामी अमेरिकी गैर-कृषि रोजगार और यूओएम उपभोक्ता धारणा आंकड़ों की प्रतीक्षा करेंगे।’’
एशियाई कारोबार में जिंस बाजार में चांदी वायदा 0.6 प्रतिशत बढ़कर 31.20 डॉलर प्रति औंस रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)