Harmanpreet Singh On Paris Olympics: कप्तान हरमनप्रीत सिंह का बड़ा बयान, कहा- पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण देश और सीनियर खिलाड़ियों का सच्चा सम्मान होगा
तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के कप्तान रहे मनप्रीत सिंह ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये. मनप्रीत ने कहा,‘‘दाहिनी तरफ जब मैंने तिरंगा देखा तो मुझे लगा कि अगली बार हम अधिक मेहनत करके अपने तिरंगा को बीच में देख सकते हैं और तब हमारा राष्ट्रगान भी बज रहा होगा. यह हमारी यात्रा की शुरुआत है.’’
नयी दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह आगामी पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बेताब हैं जो देश और इस खेल दिग्गज खिलाड़ियों के लिए सच्चा सम्मान होगा. ओलंपिक में आठ बार के चैंपियन भारत ने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर 41 वर्षों के लंबे इंतजार को खत्म किया था. हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम का लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है.
हरमनप्रीत ने जिओ सिनेमा के एक कार्यक्रम में कहा,‘‘हम अपने इतिहास और विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. स्वर्ण पदक जीतना भारत और हमारे सीनियर खिलाड़ियों के लिए सच्चा सम्मान होगा.’’ Vinesh Phogat Receives Schengen Visa: अधिकारियों से 'तत्काल मदद' मांगने के बाद विनेश फोगाट को स्पेन के लिए शेंगेन वीजा मिला
तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के कप्तान रहे मनप्रीत सिंह ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये. मनप्रीत ने कहा,‘‘दाहिनी तरफ जब मैंने तिरंगा देखा तो मुझे लगा कि अगली बार हम अधिक मेहनत करके अपने तिरंगा को बीच में देख सकते हैं और तब हमारा राष्ट्रगान भी बज रहा होगा. यह हमारी यात्रा की शुरुआत है.’’
अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहां, ‘‘आपको हराने के लिए कहीं कोई कड़ी मेहनत कर रहा है. यह सोचकर मैं और कड़ी मेहनत करने लग जाता हूं. जब भी मैं अभ्यास करता हूं तो यह सोचता हूं कि मुझे अपने देश के एक अरब 40 करोड लोगों को निराश नहीं करना है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)