जरुरी जानकारी | ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई से गोवा के पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा: अधिकारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. गोवा सरकार का ठोस अपशिष्ट शोधन संयंत्र प्रतिदिन 250 टन कचरे का प्रभावी ढंग से निपटान कर बिजली समेत अन्य उत्पाद बना रहा है और यह तटीय राज्य में पर्यटन क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ है।
पणजी, नौ जनवरी गोवा सरकार का ठोस अपशिष्ट शोधन संयंत्र प्रतिदिन 250 टन कचरे का प्रभावी ढंग से निपटान कर बिजली समेत अन्य उत्पाद बना रहा है और यह तटीय राज्य में पर्यटन क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ है।
पणजी के निकट सालिगाओ गांव में 2016 में स्थापित गोवा अपशिष्ट प्रबंधन निगम (जीडब्ल्यूएमसी) की इकाई 1.02 मेगावाट बिजली पैदा करती है और प्रतिदिन कचरे से 7,000 घनमीटर खाना पकाने की गैस का उत्पादन करती है।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर गोवा सरकार के सलाहकार डॉ. शरद काले ने कहा कि संयंत्र पर्यटन क्षेत्र में उत्पन्न कचरे का शोधन कर असाधारण काम कर रहा है।
एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
काले ने कहा, ‘‘संयंत्र 250 टन कचरे का शोधन करता है। इसमें 125 टन सूखा कचरा और इतनी ही मात्रा में गीला कचरा शामिल है। गीला कचरा उत्तरी गोवा और उसके आसपास के रेस्तरां और घरों का कूड़ा है।’’
उन्होंने कहा कि यह संयंत्र कचरे का शोधन कर बायोगैस और खाद जैसे उप-उत्पादों का उत्पादन कर रहा है।
काले ने कहा, ‘‘यह संयंत्र प्रतिदिन बायोडिग्रेडेबल कचरे से लगभग 1.02 मेगावाट बिजली और लगभग 7,000 घनमीटर गैस उत्पन्न करता है।’’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, संयंत्र में रोज 20 से 30 टन खाद का उत्पादन किया जाता है और बागवानी तथा वनीकरण परियोजनाओं के लिए आसपास के पंचायतों को वितरित किया जाता है।
काले ने कहा, ‘‘प्लास्टिक और कांच की बोतलों सहित लगभग 28-30 प्रतिशत सूखा कचरा पुनर्चक्रित किया जाता है। प्लास्टिक की बोतलों को बारीक पीसकर पाउडर बना लिया जाता है और फिर विनिर्माण इकाइयों में भेज दिया जाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘संयंत्र में प्राप्त सूखे कचरे से कम-से-कम 22 उप-उत्पाद निकाले जाते हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।’’
अधिकारी ने कहा कि गोवा ‘शून्य अपशिष्ट’ पर काम कर रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)