पणजी, आठ नवंबर गोवा विभिन्न देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है और ऐसे देशों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
गोवा पर्यटन विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि रूसी शहरों मास्को और एकातेरिनबर्ग, लंदन, उज्बेकिस्तान तथा कजाकिस्तान सहित प्रमुख शहरों से नई ‘चार्टर’ उड़ानों से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों राज्य में पहुंच रहे हैं।
गोवा में आठ नवंबर को पोलैंड से एक चार्टर उड़ान पहुंच रही है।
बयान में कहा गया है कि ये चार्टर उड़ानें दिखाती हैं कि गोवा अपने समुद्र तटीय पर्यटन स्थलों के अलावा भी पर्यटकों
के बीच विभिन्न स्थलों को लेकर आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है जिसमें इसकी प्राकृतिक खूबसूरती और दूधसागर झरने जैसे लोकप्रिय स्थल भी शामिल हैं।
पर्यटन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पहुंच बढ़ाने के लिए गोवा, प्रमुख विदेशी बाजारों के साथ बेहतर व सीधा संपर्क सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही प्रमुख विमानन कंपनियों तथा अंतरराष्ट्रीय यात्रा ‘मंचों’ के साथ सहयोग बढ़ा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, मजबूत प्रत्यक्ष अंतरराष्ट्रीय संपर्क स्थापित करने के लिए भारत सरकार से और अधिक समर्थन की आवश्यकता है। हम गोवा को और अधिक आकर्षक, सुलभ तथा वैश्विक रूप से जुड़ा हुआ गंतव्य बनाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहे हैं।’’
प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण वैश्विक यात्रा में बहुत अधिक व्यवधान पैदा हुआ, जिससे दुनिया भर में विदेशी पर्यटकों की संख्या प्रभावित हुई, लेकिन गोवा का अंतरराष्ट्रीय पर्यटन सुधार की राह पर है।
उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा प्रतिबंधों में ढील दिए जाने पर 2023 में यहां आए विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़कर 4,50,000 से अधिक हुई, जो महामारी के निम्नतम स्तर से कही अधिक है।’’
विभाग के अनुसार, 2023 में गोवा में 80 लाख से अधिक घरेलू पर्यटक पहुंचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)