गोवा के मुख्यमंत्री ने वायरस के नये मामलों में सामुदायिक संक्रमण की बात खारिज की

गोवा में एक महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद आठ नये संक्रमित रोगियों का पता चला है। आठों लोग बाहर से राज्य में आए हैं।

जमात

पणजी, 14 मई गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले दो दिन में राज्य में कोरोना वायरस के जो आठ मामले आये हैं, उनसे सामुदायिक संक्रमण की कोई संभावना नहीं है।

गोवा में एक महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद आठ नये संक्रमित रोगियों का पता चला है। आठों लोग बाहर से राज्य में आए हैं।

सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि समुदाय में संक्रमण फैलने की कोई बात नहीं है क्योंकि छह रोगी एक ही परिवार के हैं जिनके मुंबई से लौटने के बाद पृथक-वास में रहने के दौरान संक्रमित होने का पता चला।

उन्होंने कहा, ‘‘एक ट्रक चालक को संक्रमण होने का पता चला है, जो अधिक लोगों से नहीं मिला था, वहीं आठवां रोगी एक जहाज पर काम कर रहा था और 14 दिन तक पृथक-वास में रहने के बाद मुंबई से आया था।’’

पोत कर्मी की जांच में एक मई को संक्रमण रहित होने का पता चला था जिसके बाद उसने 14 दिन का समय पृथक-वास में गुजारा।

सावंत ने कहा, ‘‘जब गोवा पहुंचने पर दोबारा उसकी जांच की गयी तो उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है क्योंकि ये सभी रोगी बाहर से आये हैं।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण रुकी हुईं जिन आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू किया गया है उन्हें जारी रखा जाएगा। अगर केंद्रीय गृह मंत्रालय ऐसा नहीं करने की सलाह देता है तो जरूर विचार किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने यह सुझाव भी दिया है कि दिल्ली से 15 मई को तिरुवनंतपुरम जाने वाली ट्रेन को मडगांव में ठहराव की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘720 लोगों ने गोवा उतरने के लिए टिकट बुक कराये हैं। हमें पता चला है कि उनमें से बमुश्किल ही कोई गोवावासी है।’’

सावंत ने कहा, ‘‘हमें इस बात की चिंता है कि उनके यहां उतरने के बाद क्या होगा। हमें उनकी जांच करनी होगी। हम उन्हें घर पर पृथक-वास की सलाह देंगे, लेकिन हमें विश्वास नहीं है कि वे ऐसा करेंगे। इसलिए हमने सुझाव दिया है कि ट्रेन मडगांव स्टेशन पर नहीं रुकनी चाहिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\