पणजी, 14 मई गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले दो दिन में राज्य में कोरोना वायरस के जो आठ मामले आये हैं, उनसे सामुदायिक संक्रमण की कोई संभावना नहीं है।
गोवा में एक महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद आठ नये संक्रमित रोगियों का पता चला है। आठों लोग बाहर से राज्य में आए हैं।
सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि समुदाय में संक्रमण फैलने की कोई बात नहीं है क्योंकि छह रोगी एक ही परिवार के हैं जिनके मुंबई से लौटने के बाद पृथक-वास में रहने के दौरान संक्रमित होने का पता चला।
उन्होंने कहा, ‘‘एक ट्रक चालक को संक्रमण होने का पता चला है, जो अधिक लोगों से नहीं मिला था, वहीं आठवां रोगी एक जहाज पर काम कर रहा था और 14 दिन तक पृथक-वास में रहने के बाद मुंबई से आया था।’’
पोत कर्मया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" title="BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" /> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर