देश की खबरें | घर से युवती का शव बरामद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के इको विलेज-1 में रहने वाली एक युवती बृहस्पतिवार की रात अपने घर के बाथरूम में लहूलुहान अवस्था में मिली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
नोएडा, चार दिसंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के इको विलेज-1 में रहने वाली एक युवती बृहस्पतिवार की रात अपने घर के बाथरूम में लहूलुहान अवस्था में मिली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि इको विलेज-1 सोसाइटी में रहने वाली कुमारी दीक्षिता (20) बृहस्पतिवार रात को अपने घर पर बाथरूम में लहूलुहान अवस्था में मृत मिली।
यह भी पढ़े | Andhra Pradesh: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में उपद्रव मचाने का आरोप, TDP के 6 विधायक निलंबित.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
एक अन्य घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के बोड़ाकी गांव के पास कल देर रात एक-एक ऑटो रिक्शा के पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं ।
दूसरी ओर पुलिस सूत्रों ने बताया कि कासना थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
उसकी पहचान सुमित के रूप में की गयी है।
पुलिस ने एक अन्य घटना में सूरजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के सामान बरामद किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)