देश की खबरें | भदोही में युवती का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक गोविंदा (20) को अदालत में पेश कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया।

घटना के संदर्भ में औराई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया कि 30 जून को औराई थाना क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया कि 25 जून की सुबह वह बैंक से पैसा लेने गई थी, उस वक़्त उसकी पंद्रह साल की बेटी घर में अकेली थी, लेकिन जब वह वापस लौटी तो बेटी नहीं मिली।

उन्होंने बताया कि तहरीर में महिला ने कहा है कि काफी खोजबीन की तभी पांच दिन बाद 30 जून को उसे जानकारी मिली की एक दूसरे गांव कुनबीपुर निवासी गोविंदा को उसकी बेटी के साथ देखा गया है।

सीओ ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कई जगह दबिश दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह गोविंदा और किशोरी को रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया।

उन्होंने बताया किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और इसके बाद कलम बंद बयान दर्ज कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और किशोरी के बयान के आधार पर विवेचना में अन्‍य संबंधित धारा जोड़कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)