खेल की खबरें | गिल का शतक, भारत को 370 रन की बढ़त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. शुभमन गिल ने खराब फॉर्म से उबरते हुए शतक जड़ा जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक दूसरी पारी में छह विकेट पर 227 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 370 रन तक पहुंचाई।

खेल की खबरें | गिल का शतक, भारत को 370 रन की बढ़त

विशाखापत्तनम, चार फरवरी शुभमन गिल ने खराब फॉर्म से उबरते हुए शतक जड़ा जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक दूसरी पारी में छह विकेट पर 227 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 370 रन तक पहुंचाई।

भारत ने गिल (147 गेंद में 104 रन) और अक्षर पटेल (84 गेंद में 45 रन) के बीच पांचवें विकेट की 89 रन की साझेदारी की बदौलत दूसरे सत्र में 97 रन जोड़े।

चाय के समय कोना भरत छह जबकि रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर खेल रहे थे।

पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल नहीं है और इंग्लैंड बल्लेबाजी में आक्रामक रवैया अपना रहा है जिससे भारत अपनी पारी को जितना संभव को उतना आगे बढ़ाकर विरोधी टीम को बड़ा लक्ष्य देना चाहेगा।

तीसरे दिन शुरुआत में जूझने के बाद गिल ने अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। अक्षर भी अच्छी लय में नजर आए।

गिल ने लंच से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया।

लेग स्पिनर रेहान अहमद ने राउंड द विकेट गेंदबाजी की रणनीति अपनाई लेकिन गिल ने उन पर सीधा छक्का जड़ा और फिर इसी ओवर में लगातार दो चौके मारे।

गिल ने शोएब बशीर के पारी के 52वें ओवर में शतक पूरा किया। वह पिछली 13 पारियों में पहली बार 50 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे।

गिल हालांकि शतक पूरा करने के बाद बशीर की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पवेलियन लौटे। गेंद गिल के ग्लव्स से टकराकर हवा में उछली और विकेटकीपर बेन फोक्स ने आसान कैच लपका। गिल ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे।

अक्षर भी इसके बाद टॉम हार्टले की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए।

इससे पहले सुबह के सत्र में जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई।

भारत ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 28 रन से की। टीम ने सुबह के सत्र में 102 रन जोड़े लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (12), यशस्वी जायसवाल (17), श्रेयस अय्यर (29) और रजत पाटीदार (09) के विकेट गंवाए।

सुबह के सत्र में शुरुआती 30 मिनट एंडरसन के नाम रहे। उन्होंने दिन के अपने पहले ओवर में हल्की सी बाहर की ओर मूव होती गेंद पर रोहित का ऑफ स्टंप उखाड़ा। इस 41 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अगले ओवर में पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले जायसवाल को पहली स्लिप में जो रूट को कैच कराया।

खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल और अय्यर ने 112 गेंद में 81 रन जोड़कर पारी को संभाला।

गिल के अंदर शुरुआत में हिचक दिखी और एंडरसन ने उन्हें काफी परेशान किया। उन्हें हार्टले की गेंद पर मैदानी अंपायर ने पगबाधा दिया लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद पैड पर लगने से पहले बल्ले से टकराई थी।

अगले ओवर में एंडरसन ने उनके खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और इस बार विरोधी टीम के डीआरएस लेने पर वह ‘अंपायर्स कॉल’ के कारण बच गए।

गिल इसके बाद लय में आ गए। उन्हेंने लेग स्पिनर रेहान अहमद पर लगातार दो चौकों के साथ अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने भी दूसरे छोर पर कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन हार्टले की गेंद पर बेन स्टोक्स ने मिड ऑफ से पीछे की ओर भागते हुए उनका शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।

पदार्पण कर रहे पाटीदार ने रेहान की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स को कैच थमाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, इन धुरंधरों खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Cold Wave Alert: अभी और बढ़ेगी ठंड, बारिश और बर्फबारी से गिरेगा पारा; शीतलहर की चेतावनी

\