जरुरी जानकारी | जियो फाइनेंशियल, एलियांज मिलकर पुनर्बीमा संयुक्त उद्यम बनाएंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और एलियांज ग्रुप (एलियांज) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एलियांज यूरोप बी वी ने भारत के बीमा बाजार में उतरने के लिए 50:50 अनुपात वाला घरेलू पुनर्बीमा संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की है।

नयी दिल्ली, 19 जुलाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और एलियांज ग्रुप (एलियांज) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एलियांज यूरोप बी वी ने भारत के बीमा बाजार में उतरने के लिए 50:50 अनुपात वाला घरेलू पुनर्बीमा संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की है।

संयुक्त बयान के अनुसार, दोनों कंपनियों ने इसके लिए एक बाध्यकारी समझौता किया है। यह संयुक्त उद्यम भारत में एलियांज़ के मौजूदा एलियांज-री और एलियांज कमर्शियल पोर्टफोलियो का भी लाभ उठाएगा।

इसमें कहा गया कि जहां जेएफएसएल के पास गहरी स्थानीय समझ और शानदार डिजिटल उपस्थिति है, तो वहीं एलियांज़ मज़बूत अंडरराइटिंग और वैश्विक पुनर्बीमा क्षमताओं के साथ आएगी।

यह घोषणा एलियांज द्वारा बजाज समूह की वित्तीय सेवा कंपनी बजाज फिनसर्व से अलग होने के कुछ महीने बाद आई है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक, ईशा एम अंबानी ने कहा, “भारत में बीमा की मांग में उछाल देखा जा रहा है, जो बढ़ती समृद्धि, बढ़ती वित्तीय जागरूकता और डिजिटल माहौल से प्रेरित है।”

उन्होंने कहा, “हम ‘2047 तक सभी के लिए बीमा' के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप एक मज़बूत और अधिक समावेशी बीमा माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\