खेल की खबरें | गॉफ ने चीन ओपन का खिताब जीता, सिनर और अल्काराज शंघाई में अगले दौर में पहुंचे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज अमेरिका की यह खिलाड़ी पिछले 14 साल में इस खिताब को जीतने वाली सबसे कम उम्र की है।
विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज अमेरिका की यह खिलाड़ी पिछले 14 साल में इस खिताब को जीतने वाली सबसे कम उम्र की है।
बीस साल की गॉफ के करियर का यह आठवां खिताब है।
पुरुषों में शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी यानिक सिनर ने शंघाई मास्टर्स के तीसरे दौर में टॉमस मार्टिन एटचेवेरी के खिलाफ 6-7 (3), 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की।
अपने करियर का 250वें मैच को सीधे सेटों में जीतने के बाद 23 साल के इटली के इस खिलाड़ी को 37वें रैंक वाले अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने शुरुआती सेट में कड़ी टक्कर दी।
सिनर का अगला मुकाबला 16वीं रैंकिंग के खिलाड़ी बेन शेल्टन या स्पेन के रॉबर्टो कारबालेस बेना से होगा।
पांचवीं रैंकिंग वाले डेनियल मेदवेदेव ने भी माटेओ अर्नाल्डी के खिलाफ 5-7, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की।
चीन ओपन के विजेता और दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी कार्लोस अलकराज ने चीन खिलाड़ी वू यिबिंग को 7-6 (5), 6-3 से हराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)