देश की खबरें | पुणे में गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या; आठ लोगों को पकड़ा गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पुणे में गैंगस्टर शरद मोहोल की कथित तौर पर उसके ही गिरोह के कुछ सदस्यों ने शुक्रवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुणे, पांच दिसंबर महाराष्ट्र के पुणे में गैंगस्टर शरद मोहोल की कथित तौर पर उसके ही गिरोह के कुछ सदस्यों ने शुक्रवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुणे-सतारा रोड पर एक वाहन से आठ संदिग्धों को पकड़ लिया गया और उनके पास से तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन और पांच कारतूस जब्त की गईं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन से चार हमलावरों ने मोहोल (40) को कोथरुड के सुतारदरा में अपराह्न एक बजकर करीब 30 मिनट पर करीब से गोली मारी। एक गोली उसके सीने में लगी और दो गोलियां उसके कंधे के दाहिने हिस्से में लगीं।
उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय अपराधी की कोथरुड इलाके के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, मोहोल के खिलाफ हत्या और डकैती सहित कई मामले दर्ज थे। वह यरवदा जेल में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य मोहम्मद कटील सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपी था, लेकिन अदालत ने उसे बरी कर दिया था।
अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि हत्या के पीछे का कारण भूमि और पैसों को लेकर विवाद होगा।
संवाददाताओं से बातचीत में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह गिरोहों के बीच की लड़ाई का मामला नहीं है, क्योंकि मोहोल की हत्या उसी के साथियों ने की है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार जानती है कि ऐसे कुख्यात अपराधियों से कैसे निपटना है। कोई भी गिरोहों के बीच की लड़ाई में संलिप्त होने की हिम्मत नहीं कर सकता।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)