देश की खबरें | शहडोल में युवती के साथ फार्म हाउस में सामूहिक बलात्कार, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

शहडोल (मप्र), 21 फरवरी मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक फार्म हाउस में 20 वर्षीय एक युवती के साथ कथित तौर पर चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया।

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया कि युवती को चार लोगों ने अगवा किया और वे उसे जैतपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गाड़ाघाट इलाके में एक फार्म हाउस में ले गए और उन्होंने युवती को जबरदस्ती शराब पिलाई और 18 -19 फरवरी को उसके साथ दुष्कर्म किया।

वैश्य ने बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी युवती को 20 फरवरी को उसके घर के सामने गंभीर अवस्था में फेंक कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने रविवार को चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

वैश्य ने बताया कि युवती की हालत ठीक न होने के कारण उसे पहले जैतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे शहडोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या एक आरोपी राजनीतिक दल का पदाधिकारी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)