देश की खबरें | गंभीर ने रोहित की प्रशंसा की, कहा अच्छा कप्तान अपने खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान करता है

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के कप्तानी कौशल की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि एक अच्छा कप्तान टीम के अपने साथियों को सुरक्षा प्रदान करता है और दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वर्षों से ऐसा कर रहा है।

मुंबई, 13 नवंबर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के कप्तानी कौशल की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि एक अच्छा कप्तान टीम के अपने साथियों को सुरक्षा प्रदान करता है और दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वर्षों से ऐसा कर रहा है।

रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल के खिताब जीते। इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने 2013 में उनकी अगुवाई में चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट भी जीता था।

मौजूदा विश्व कप में रोहित ने अभी तक बल्लेबाज और कप्तान के रूप में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है। भारत ने लीग चरण के सभी नौ मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां बुधवार को उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘एक अच्छा कप्तान आपको सुरक्षा प्रदान करता है जिससे ड्रेसिंग रूम सिर्फ उसके लिए ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी सुरक्षित स्थान बन जाता है। और रोहित शर्मा ने ऐसा किया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘यही वजह है कि रोहित ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। यही कारण है कि जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करनी शुरू की तो जीत का उनका आंकड़ा शानदार रहा। अगर आप आंकड़ों और ट्रॉफी की बात करें तो उन्होंने हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम को बेहद सहज बना दिया है।’’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच को पावरप्ले में रोहित का आक्रमक रवैया पसंद है।

उन्होंने कहा,‘‘रोहित ने टीम को तेजतर्रार शुरुआत देने का प्रयास किया है। आपने देखा होगा कि टूर्नामेंट आगे बढ़ाने के साथ विकेट धीमा होता गया। ऐसे में शुरुआती पावरप्ले में विपक्षी टीम पर दबाव बनाना वास्तव में बेहद महत्वपूर्ण बन जाता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\