देश की खबरें | फ्रांसीसी वायुसेना का विमान कल वेंटीलेटर और जांच किट लेकर पहुंचेगा भारत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस द्वारा सहायता के तहत फ्रांसीसी वायुसेना का एक विमान मंगलवार को वेंटीलेटर, जांच किट और अन्य चिकित्सा उपकरण लेकर भारत पहुंचेगा। यहां फ्रांसीसी दूतावास ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस द्वारा सहायता के तहत फ्रांसीसी वायुसेना का एक विमान मंगलवार को वेंटीलेटर, जांच किट और अन्य चिकित्सा उपकरण लेकर भारत पहुंचेगा। यहां फ्रांसीसी दूतावास ने यह जानकारी दी।

दूतावास के एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति एमैन्युल मैंक्रो ने हाल ही में भारत को तकनीकी विशेषज्ञता के साथ ही चिकित्सा उपकरण देने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नए केस, 227 की मौत: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उसने कहा कि चिकित्सा सहायता पैकेज के तहत फ्रांस भारत को 50 ओरिसिस-3 वेंटीलेटर और बीपैप प्रविधि वाले 70 युवेल 830 वेंटीलेटर दे रहा है। ओरिसिस वेंटीलेटर खासकर आपात स्थिति में मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्तपाल में ले जाने में उपयोगी है।

उसने कहा कि फ्रांस भारत को 50000 सेरोलोजिकल आईजीजी/आईजीएम किट और नाक एवं गले से नमूने लेने वाले 50000 उपकरण एवं चिकित्सा परिवहन की सुविधा भी देगा।

यह भी पढ़े | बीजेपी का तंज- इंदिरा गांधी ने 50 बार आर्टिकल 356 का प्रयोग कर सरकारों को खत्म किया था.

फ्रांसीसी दूतावास ने कहा कि सैन्य साधनों से अंतर-अस्पताल परिवहन पर एक विशेषज्ञ मिशन भी भेजा जा रहा है।

दूतावास ने कहा कि भारत में फ्रांस के राजदूत एमैन्युल लेनैन पालम वायुसेना स्टेशन पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव आर के जैन को ये चीजें (चिकित्सा उपकरण) सौंपेगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\