जरुरी जानकारी | फ्रैंकलिन ने निवेश निर्णय का बचाव किया; कहा, कर्मचारियों का बंद योजनाओं में निवेश बरकरार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. फ्रैंकलीन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने अपने निवेश निर्णय का बचाव किया है। कंपनी ने यह बात दोहरायी कि जिन कर्मचारियों ने छह बंद योजना में निवेश किया है, उनका उसमें उल्लेखनीय रूप से निवेश बना हुआ है।

नयी दिल्ली, आठ अक्ट्रबर फ्रैंकलीन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने अपने निवेश निर्णय का बचाव किया है। कंपनी ने यह बात दोहरायी कि जिन कर्मचारियों ने छह बंद योजना में निवेश किया है, उनका उसमें उल्लेखनीय रूप से निवेश बना हुआ है।

फ्रैंकलीन टेम्पलटन एमफ के अध्यक्ष संजय सप्रे ने बुधवार को निवेशकों को लिखे पत्र में स्पष्ट किया कि फंड हाउस में गड़बड़ी या भेदिया कारोबार की बात गुमराह करने वाली है।

यह भी पढ़े | Fixed Deposit पर इन बैंकों में मिल रहा हैं सबसे जादा ब्याज, पैसे लगाने पर मिलेगा अच्छा फायदा.

उन्होंने कहा, ‘‘छह फंड योजनाओं को बंद करने के निर्णय से निवेशकों और भागीदारों का जो हम पर भरोसा था, उस पर महत्वपूर्ण असर हुआ है। लेकिन मुझे इस बात का भरोसा है कि यह निर्णय चाहे कितना भी मुश्किल क्यों न हो, हमारे निवेशकों के लिये मूल्य में गिरावट को रोकने के लिये सही निर्णय था।’’

कंपनी ने छह डेट (बांड) म्यूचुअल फंड योजना 23 अप्रैल को बंद करने की घोषणा की। इसके लिये शोधन दबाव और बांड बाजार में नकदी के अभाव का हवाला दिया गया।

यह भी पढ़े | Tecno Mobile: टेक्नो के कैमोन सीरीज को 10 अक्टूबर को किया जाएगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स.

सप्रे ने कहा कि जिन कर्मचारियों ने बंद की गई छह योजनाओं में निवेश किया था, उसमें उनका उल्लेखनीय निवेश बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि निवेशक से जुड़े निर्णय निवेश प्रबंधन टीम करती है। टीम निवेश पर अधिकतम रिटर्न को लेकर विभिन्न कारकों को ध्यान में रखती है।

सप्रे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ मीडिया में सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) की फोरेंसिक ऑडिट में की गयी टिप्पणी को लेकर रिपोर्ट आ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दावा किया कि कुछ अधिकारियों ने योजना बंद किये जाने से पहले निवेश को निकाल लिया था। यह गड़बड़ी या भेदिया कारोबार की ओर इशारा करता है...।’’

सप्रे ने कहा कि यह सब गलत है और जो निर्णय किये गये, वह कारोबारी हितों को ध्यान में रखकर किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\