जरुरी जानकारी | इक्विटी शेयर में एफपीआई निवेश जून तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 626 अरब डॉलर पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू इक्विटी शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 626 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई। मॉर्निंगस्टार ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 21 अगस्त घरेलू इक्विटी शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की हिस्सेदारी चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 626 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई। मॉर्निंगस्टार ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
घरेलू इक्विटी बाजारों में अच्छे प्रदर्शन के साथ ही एफपीआई की मजबूत शुद्ध लिवाली से बेहतर प्रदर्शन में मदद मिली।
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय इक्विटी में एफपीआई का निवेश मूल्य बढ़कर जून 2023 के अंत में 626 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो जून 2022 में 523 अरब डॉलर था।
तिमाही आधार पर मार्च 2023 तिमाही में निवेश मूल्य 15 प्रतिशत बढ़ा।
इसके साथ ही समीक्षाधीन तिमाही में भारतीय इक्विटी के बाजार पूंजीकरण में एफपीआई की हिस्सेदारी बढ़कर 17.33 प्रतिशत हो गई।
इससे पहले, मार्च तिमाही में एफपीआई ने भारतीय इक्विटी से 3.2 अरब अमेरिकी डॉलर निकाले थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)