देश की खबरें | जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर नशीले पदार्थों के चार संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार
जियो

जम्मू, 26 मई पंजाब के तीन निवासियों सहित मादक पदार्थ के चार संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उधमपुर तथा रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के अलग-अलग स्थानों पर तीन ट्रकों से 133 किलोग्राम अफीम डोडा जब्त किया गया ।

उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव पांडे ने बताया कि कश्मीर घाटी से पंजाब की ओर निकले ट्रक को मंगलवार सुबह जखानी में रोका गया। जांच करने पर 60 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद किया गया ।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में COVID-19 के 2091 नए केस, 97 लोगों की मौत.

उन्होंने बताया कि ड्राइवर योगा सिंह और उसके साथ चल रहे लकी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य की रोकथाम संबंधी (एनडीपीएस) कानून के तहत मामले दर्ज किए किए । दोनों अमृतसर के निवासी हैं ।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार की रात जखानी में कश्मीर से आ रहे एक अन्य ट्रक से 47 किलोग्राम अफीम भूसी बरामद की गयी ।

यह भी पढ़े | मुंबई में आज कोरोना के 1002 नए मामले सामने आए, 39 की मौत : 26 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पंजाब के मलेरकोटला गांव के ट्रक ड्राइवर अशगर अली को गिरफ्तार किया गया और मादक पदार्थ निरोधक एनडीपीएस कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की एक अन्य टीम ने रामबन जिले के पास रामसू में 26 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद किया गया । राजौरी जिले के ड्राइवर करपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)