Gujarat 4 students Died Due to Drowning: गुजरात के वलसाड में पिकनिक मनाने गए चार छात्रों की डूबने से मौत

गुजरात के वलसाड जिले में पिकनिक मनाने गए कॉलेज के चार छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) करणराज वाघेला ने बताया कि वापी स्थित केबीएस कॉलेज के आठ छात्रों का एक समूह मंगलवार शाम को कोली नदी के उद्गम स्थल पांडव कुंड में पिकनिक मनाने गया था.

वलसाड, 19 फरवरी : गुजरात के वलसाड जिले में पिकनिक मनाने गए कॉलेज के चार छात्रों की नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) करणराज वाघेला ने बताया कि वापी स्थित केबीएस कॉलेज के आठ छात्रों का एक समूह मंगलवार शाम को कोली नदी के उद्गम स्थल पांडव कुंड में पिकनिक मनाने गया था.

एसपी ने बताया कि उसमें से एक छात्र नहाने के लिए नदी में कूदा और वह डूबने लगा जिसे बचाने के लिए चार अन्य छात्र भी नदी पर कूद गए. इसके बाद वे सभी डूबने लगे. वाघेला ने बताया कि जब उनके दोस्तों ने शोर मचाया तो रोहिया तलत गांव के कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे. यह भी पढ़ें : Jharkhand Road Accident: गिरिडीह में दो सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों को कपराडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उनमें से चार छात्रों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य छात्र को बचा लिया गया. पीड़ितों की आयु 19 से 22 वर्ष के बीच थी और वे केंद्र शासित प्रदेश में दमन जिले के दाभेल निवासी थे. उन्होंने बताया कि कपराडा थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Scorecard: नवी मुंबई में सोफी डिवाइन की आई आंधी, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 210 रनों का लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Somnath Swabhiman Parv: गुजरात सरकार का फैसला, अब 15 जनवरी तक मनाया जाएगा 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व'

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\