देश की खबरें | बंगाल विधानसभा के नवनिर्वाचित चार विधायक मंगलवार को शपथ लेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित चार विधायक मंगलवार को शपथ लेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने यह जानकारी दी।

कोलकाता, 22 जुलाई पश्चिम बंगाल विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित चार विधायक मंगलवार को शपथ लेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय ने यह जानकारी दी।

सदन का 10-दिवसीय सत्र सोमवार को शुरू हुआ और शोक प्रस्तावों के बाद स्थगित कर दिया गया।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने विधानसभा कक्ष में संवाददाताओं से कहा, "परंपरा के अनुसार और संविधान के अनुच्छेद 188 के तहत मैं हाल के उपचुनावों में जीतने वाले नवनिर्वाचित चार सदस्यों को शपथ दिलाऊंगा।"

उन्होंने कहा कि मंगलवार को दोपहर एक बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह होगा।

रायगंज से कृष्णा कल्याणी, बगदाह से बिस्वजीत दास और रानाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी के लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण अपनी-अपनी सीट छोड़ने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी। वर्ष 2022 में मौजूदा विधायक साधन पांडेय की मृत्यु के बाद माणिकतला में उपचुनाव की जरूरत पड़ी।

कल्याणी, अधिकारी, साधन पांडेय की विधवा सुप्ति पांडेय और मधुपर्णा ठाकुर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव में क्रमश: रायगंज, रानाघाट दक्षिण, माणिकतला और बागदा सीट से निर्वाचित हुई थीं।

पांडेय ने 'पीटीआई-' से कहा, "हमने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी इच्छा व्यक्त की थी कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार विधानसभा में उनके द्वारा हमें शपथ दिलाई जाए।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\