देश की खबरें | पीजीटीआई के नये सत्र के शुरुआती छह महीने में चार नये टूर्नामेंटों को मिली जगह
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के नये सत्र के शुरुआती छह महीने में चार नये टूर्नामेंटों को शामिल किया गया है जिससे खिलाड़ियों को देश में फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच 11 टूर्नामेंटों में खेलने का मौका मिलेगा। इन टूर्नामेंटों की कुल इनामी राशि 15.66 करोड़ रुपये हैं।
नयी दिल्ली, 13 जनवरी भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के नये सत्र के शुरुआती छह महीने में चार नये टूर्नामेंटों को शामिल किया गया है जिससे खिलाड़ियों को देश में फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच 11 टूर्नामेंटों में खेलने का मौका मिलेगा। इन टूर्नामेंटों की कुल इनामी राशि 15.66 करोड़ रुपये हैं।
पीजीटीआई ने सोमवार को नये सत्र के शुरुआती छह महीने के कार्यक्रम की घोषणा की जहां छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पीजीटीआई के अध्यक्ष कपिल देव और आगामी सत्र के प्रयोजक मौजूद थे।
पीजीटीआई सत्र का आगाज 11 से 14 फरवरी तक कोलकाता में टाटा स्टील पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप से होगा। इस दौरान पहली पर छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्तर के किसी गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन होगा। राज्य की राजधानी रायपुर के ‘फेयरवे गोल्फ एवं लेक रिजॉर्ट’ में सत्र के तीसरे टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 28 फरवरी तक होगा।
इस मौके पर पीजीटीआई के अध्यक्ष और भारत के पूर्व महान क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव ने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि आगामी सत्र में नये टूर्नामेंटों के जरिये खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का अधिक मौका मिलेगा। यह पहली बार है जब खिलाड़ियों को छह महीने के अंदर कम से कम 11 टूर्नामेंटों में खेलने का मौका मिलेगा।’’
पीजीटीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमनदीप जोल ने कहा, ‘‘ शुरुआती छह महीने में हम चार नये टूर्नामेंटों का आयोजन कर रहे है जिससे शुरुआती छह महीने में हम 11 टूर्नामेंटों का आयोजन करेंगे। हम इसमें बढ़ोतरी कर इस आंकड़े को 14 टूर्नामेंट तक ले जाने की कोशिश करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी योजना कैलेंडर वर्ष में आठ नये टूर्नामेंट जोड़ कर इस संख्या को 25 तक ले जाने की है। हम इस दौरान पुरस्कार राशि के तौर पर 30 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करना चाहेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)