उप्र के मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के चार नए मामले

जिले में अभी 15 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।

जियो

मुजफ्फरनगर , 22 मई उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं।

जिले में अभी 15 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।

मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि ये चारों प्रवासी मजदूर हैं। वे मुम्बई और अहमदाबाद से यहां आए थे।

उन्होंने बताया कि ये लोग बाघरा के पृथक-वास केन्द्र में रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने 136 लोगों के नमूनों को जांच के लिए भेजा था जिनमें से इन चार के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अन्य 132 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक रही।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि एक एम्बुलेंस चालक के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले के लाधावाला इलाके को बृहस्पतिवार को सील कर दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\