देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चार नए मामले, संक्रमितों की संख्या 42 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को चार और व्यक्तियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 42 तक पहुंच गई।
ईटानगर, चार जून अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को चार और व्यक्तियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 42 तक पहुंच गई।
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चार में से तीन मरीज चांगलांग जिले से हैं जबकि एक व्यक्ति पश्चिमी सियांग का है।
यह भी पढ़े | सोना 274 रुपये टूटा, चांदी 542 रुपये कमजोर.
ये सभी मरीज देश के अन्य हिस्सों से राज्य लौटने वाले लोगों के लिए बनाए गए पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे।
राज्य स्वास्थ्य निदेशालय ने ट्वीट किया, “ चार जून 2020 को शाम करीब सवा चार बजे पृथक-वास केंद्र में चार और व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। चार में से तीन मरीज चांगलांग जिले से हैं जबकि एक व्यक्ति आलो का है। संक्रमित पाए गए किसी भी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण नहीं हैं।”
उन्होंने कहा कि 42 उपचाराधीन मरीजों में से सात राजधानी क्षेत्र ईटानगर(ईटानगर और नहरलागुन) से, 28 चांगलांग जिले से, दो मरीज लोहित से और एक-एक नमसाई, पक्के केसांग, तवांग, ऊपरी सियांग और पश्चिमी सियांग जिले से हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)