देश की खबरें | तीन वाहनों की भिड़ंत में दो मासूम बच्चों सहित चार की मौत, सात घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के प्रतापगढ जिले के छोटी सादडी थाना क्षेत्र की सीमा पर रविवार शाम तीन वाहनों की भिडंत में दो मासूम बच्चों सहित चार लोगो की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये। घायलों में से दो गंभीर घायलों को उदयपुर भेजा गया है।

जयपुर, 29 मई राजस्थान के प्रतापगढ जिले के छोटी सादडी थाना क्षेत्र की सीमा पर रविवार शाम तीन वाहनों की भिडंत में दो मासूम बच्चों सहित चार लोगो की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये। घायलों में से दो गंभीर घायलों को उदयपुर भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि चित्तोडगढ-प्रतापगढ राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 113 पर नृसिंहगढ और बसेडा के बीच होटल रायल पेलेस के पास ट्रेलर, कार और क्रूजर जीप की भिडंत में कार सवार दशरथ (25), प्यारी बाई (70) निहाल (4) और एक माह के बच्चे की मौत हो गई, जबकि क्रूजर जीप में सवार सात लोग घायल हो गये।

निम्बाहेडा थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि हादसा चित्तोडगढ और प्रतापगढ जिलों की सीमा पर हुआ। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उदयपुर भेजा गया है।

छोटीसादडी पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि तीनों वाहनों को जब्त कर ट्रेलर चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\