देश की खबरें | महाराष्ट्र के सांगली में बस और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, एक घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक निजी बस गलत लेन में चली गई और वहां एक कार से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है और एक अन्य घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सांगली (महाराष्ट्र), चार मई पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक निजी बस गलत लेन में चली गई और वहां एक कार से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है और एक अन्य घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना वीटा-नेवारी-महाबलेश्वर मार्ग पर उस वक्त हुई जब बस वीटा से नेवारी की ओर जा रही थी, जबकि कार विपरीत दिशा में जा रही थी।
उन्होंने बताया कि बस गलत लेन में घुस गई और कार से जा टकराई, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई।
अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान मुंबई निवासी योगेश कदम (35), सुनीता सदानंद काशिद (61), चंद्रकांत काशिद (62) और अशोक सूर्यवंशी (64) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि कार चालक सदानंद काशिद टक्कर लगने से घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)