कोलकाता, आठ जुलाई चक्रवात प्रभावितों को सहायता वितरण में कथित अनियमितताओं के चलते विरोध का सामना कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार की भ्रष्टाचार की विरासत इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि उनके शासन में काफी हद तक इस तरह की कुप्रथाओं को खत्म किया गया है।
यह भी पढ़े | विदेश मंत्रालय का दावा, कुलभूषण जाधव को पुनर्विचार याचिका नहीं दायर करने के लिए पाकिस्तान ने किया मजबूर.
बनर्जी ने कहा, '' माकपा शासनकाल के दौरान पंचायत स्तर पर कोष की 100 फीसदी चोरी होती थी। हमने इसे 90 फीसदी तक कम किया है.... इसमें अभी कुछ और समय लगेगा लेकिन याद रखें, कि मैं अपनी पार्टी के लोगों को भी नहीं बख्शती।''
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि वाम सरकार के तीन दशकों के कार्यकाल के दौरान जनता के कल्याण के लिए उपयोग होने वाले ''कोष की चोरी'' के इस तंत्र की जड़ें काफी गहरी हो गईं।
बनर्जी चक्रवात अम्फान चक्रवात से प्रभावित हुए लोगों के बीच राहत सामग्री के वितरण में अनियमितताओं के आरोपों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार को काफी हद तक समाप्त करने में सफलता हासिल की है लेकिन ''वाम मोर्चा तंत्र'' अभी भी थोड़ा-बहुत बाकी है।
कोलकाता पुलिस द्वारा आयोजित ''सेफ ड्राइव सेव लाइफ'' कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, '' माकपा ने 34 साल के अपने शासनकाल में इस तंत्र को विकसित किया। कुछ स्तर पर यह अभी भी चल रहा है और मैं इसके खिलाफ दिन-रात लड़ रही हूं।''
उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल कोष हेराफेरी से संबंधित ''छोटी सी घटनाओं'' का भी राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY