देश की खबरें | पंजाब के पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल की शिरोमणि अकाली दल में घर-वापसी

लुधियाना, पांच जून पंजाब के पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल भाजपा के टिकट पर पिछले साल नवंबर में चब्बेवाल विधानसभा उपचुनाव में असफल रहने के कुछ महीनों बाद बृहस्पतिवार को शिरोमणि अकाली दल में लौट आए।

ठंडल यहां पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल हो गए।

ठंडल ने पिछले साल 24 अक्टूबर को शिरोमणि अकाली दल छोड़ दिया था और कुछ ही घंटों बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने उन्हें चब्बेवाल विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था।

ठंडल की घर वापसी पर उनका स्वागत करते हुए बादल ने कहा, "पंजाब में यह भावना बढ़ रही है कि केवल शिअद ही आप सरकार द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार और गैंगस्टर संस्कृति से निपट सकती है तथा शांति और विकास का युग वापस ला सकती है।"

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यही कारण है कि ठंडल ने पार्टी में वापसी का फैसला किया है और यही कारण है कि आप आने वाले दिनों में सभी राजनीतिक दलों के कई अन्य नेताओं को शिअद में शामिल होते देखेंगे।’’

ठंडल ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुछ मुद्दों के कारण शिअद छोड़ दी थी, लेकिन पार्टी हमेशा उनके दिल के करीब रही।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी पार्टी की आलोचना नहीं की और मुझे खुशी है कि पार्टी ने हमेशा मुझे उच्च सम्मान दिया।’’

ठंडल ने 19 जून को होने वाले लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आप को करारा जवाब देने की जरूरत पर जोर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)