Pakistan: जरदारी पर इमरान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाने के लिए पूर्व मंत्री शेख राशिद गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.

इमरान खान (Photo Credits ANI)

इस्लामाबाद, 2 फरवरी : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूर्व गृह मंत्री शेख राशिद अहमद को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. राशिद अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के प्रमुख हैं, जिसका खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के साथ गठबंधन है. घटना की पुष्टि करते हुए राशिद के भतीजे शेख राशिद शफीक ने ‘जियो न्यूज’ को बताया कि एएमएल प्रमुख को इस्लामाबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया गया.

पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के आरोप में राशिद को बृहस्पतिवार तड़के इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले के बाद राशिद ने जरदारी पर ‘‘पीटीआई प्रमुख इमरान खान की हत्या की साजिश रचने’’ का आरोप लगाया था. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की रावलपिंडी इकाई के उपाध्यक्ष राजा इनायत-उर-रहमान द्वारा दायर एक पुलिस शिकायत पर राशिद को गिरफ्तार किया गया, जिसमें राशिद ने 27 जनवरी को दिए गए एक टेलीविजन साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि जरदारी ने खान की हत्या करने के लिए कुछ आतंकियों का सहारा लिया. यह भी पढ़े : ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने चीन वार्ता के लिए सेवानिवृत्त अमेरिकी एडमिरल का स्वागत किया

राशिद ने दावा किया कि लगभग 300 से 400 पुलिसकर्मी उनके घर में घुस गए, कर्मचारियों की पिटाई की और उन्हें जबरन अपने साथ ले गए. गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए, खान ने कहा, ‘‘हमारे इतिहास में हमने कभी भी ऐसी पक्षपाती और प्रतिशोध लेने वाली कार्यवाहक सरकार नहीं देखी.’’ एएमएल नेता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया है कि राशिद ने पूर्व राष्ट्रपति को बदनाम करने और उनके परिवार के लिए एक स्थायी खतरा पैदा करने की साजिश के तहत बयान दिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\