Maharashtra: नागपुर जेल में बंद डीयू के पूर्व प्रोफेसर जी एन साईबाबा कोरोना संक्रमित, पत्नी ने महाराष्ट्र सरकार से की निजी अस्पताल में भर्ती करवाने का अनुरोध
माओवादियों से संबंध के चलते नागपुर केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी शनिवार को जेल के एक अधिकारी ने दी।
मुंबई: माओवादियों से संबंध के चलते नागपुर केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी शनिवार को जेल के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि साईबाबा के अलावा जेल के तीन अन्य कैदी भी संक्रमित पाए गए हैं. साईबाबा की पत्नी वसंता कुमारी ने महाराष्ट्र सरकार से उन्हें पैरोल पर छोड़ने तथा निजी अस्पताल में भर्ती करवाने का अनुरोध किया. कुमारी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि साईबाबा को पैरोल पर छोड़ा जाए तथा बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जाए.
जेल अधीक्षक अनूप कुमरे ने कहा, ‘‘जीएन साईबाबा कल कोविड-19 से पीड़ित पाए गए। उन्हें सीटी स्कैन एवं अन्य जांच के लिए ले जाया जाएगा जिसके बाद चिकित्सक तय करेंगे कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आगे की चिकित्सा के लिए भेजा जाए अथवा नहीं,
हालांकि कुमारी ने दावा किया कि नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ऐसे मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उक्त अस्पताल में व्हीलचेयर तक सीमित व्यक्ति के लिहाज से आवश्यक सुविधाएं भी नहीं हैं. यह भी पढ़े: हरियाणा में जमानत पर रिहा दो विचाराधीन कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित
इस हफ्ते की शुरुआत में गैंगस्टर अरूण गवली और नागपुर जेल के चार अन्य कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी. साईबाबा 90 फीसदी विकलांग हैं और व्हीलचेयर पर चलते हैं. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की एक अदालत ने 2017 में उन्हें और चार अन्य को माओवादियों से संपर्क रखने और देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने जैसी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए सजा सुनाई थी. तब से वह नागपुर जेल में बंद हैं. कुमारी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि साईबाबा ह्रदय और किडनी रोग समेत कई अन्य रोगों से ग्रस्त हैं जिससे जटिलताएं बढ़ सकती हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)