देश की खबरें | भारी बारिश से गुजरात के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश होने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।
अहमदाबाद, दो जुलाई गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश होने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़े से पता चला है कि वलसाड और नवसारी जिलों के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह समाप्त हुए पिछले 24 घंटे की अवधि में अत्यधिक भारी बारिश हुई।
अधिकारियों ने कहा कि सड़कों पर पानी भर जाने या उसके बह जाने के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) फंसे हुए लोगों को बचाने के अभियान में लगे हैं।
जामनगर सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है और पुलिस का कहना है कि शुक्रवार से बारिश संबंधी घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को घर से बाढ़ का पानी निकालने के दौरान कुएं में गिरने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि भारी बारिश के बाद लापता हुए दो लोगों के शव शनिवार को बचाव दल को मिले।
राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि सुरेंद्रनगर जिले के लिंबडी तालुका के गांवों में संपर्क मार्गों पर पानी भर जाने के कारण उनका संपर्क टूट गया है, जिनमें से एक गांव से स्थानीय निवासियों ने सात लोगों को बचाया है।
इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गुजरात सरकार भारी बारिश के बीच लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सभी प्रयास कर रही है।
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए सरकार कड़ी मेहनत कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मैंने बात की और स्थिति की जानकारी ली।''
उन्होंने कहा, ‘‘एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें और स्थानीय प्रशासन इन क्षेत्रों में लोगों की मदद कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारें इस कठिन समय में लोगों के साथ खड़ी हैं।"
एसईओसी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में, राज्य में 32 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है तथा वलसाड जिले के धरमपुर तालुका में 234 मिलीमीटर बारिश हुई है।
उसने कहा कि राज्य के 205 तालुका में काफी बारिश हुई है। उसने कहा कि वलसाड, नवसारी, जूनागढ़, अमरेली, छोटा उदयपुर, अहमदाबाद और सुरेंद्रनगर जिलों के कुछ हिस्सों में 100-234 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सोमवार सुबह तक दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में यह भी कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)