जरुरी जानकारी | फ्लिपकार्ट समूह ने अरविंद फैशन इकाई में 260 करोड़ रुपये का निवेश किया

नयी दिल्ली, नौ जुलाई अरविंद फैशंस लिमिटेड (एएफएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि फ्लिपकार्ट समूह ने उसकी सहायक कंपनी अरविंद यूथ ब्रांड्स में अल्पांश हिस्सेदारी लेने के लिए 260 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

अरविंद यूथ ब्रांड्स, अरविंद फैशन की हाल ही में बनाई गई सहायक कंपनी है, जो ‘फ्लाइंग मशीन ब्रांड’ की मालिक है।

यह भी पढ़े | बीजेपी को पूरा भरोसा, पश्चिम बंगाल में 2021 में बनकर रहेगी सरकार.

एएफएल ने शेयर बाजार को बताया कि फ्लिपकार्ट समूह और अरविंद फैशंस ने इस निवेश के जरिए अपनी साझेदारी को मजबूत किया है।

अरविंद फैशंस ने कहा कि फ्लाइंग मशीन छह साल से अधिक समय से फ्लिपकार्ट और मयंत्रा के मंचों पर खुदरा बिक्री कर रही है।

यह भी पढ़े | Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान.

कंपनी ने कहा कि इस निवेश के जरिए फ्लिपकार्ट समूह और अरविंद फैशंस नए उत्पादों को विकसित करने के लिए तालमेल के साथ काम कर सकेंगे।

फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि इस निवेश के साथ हम अरविंद यूथ ब्रांड्स के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)