जरुरी जानकारी | फ्लिपकार्ट को त्योहारी सेल से एक लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को त्योहारों के मौसम में आयोजित अपनी आगामी सेल ‘द बिग बिलियन डेज 2024’ के दौरान देशभर में करीब एक लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।
नयी दिल्ली, चार सितंबर दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को त्योहारों के मौसम में आयोजित अपनी आगामी सेल ‘द बिग बिलियन डेज 2024’ के दौरान देशभर में करीब एक लाख नए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।
फ्लिपकार्ट ने बुधवार को बयान में कहा कि आगामी त्योहारी सेल से पहले उसने नौ शहरों में 11 नए पूर्ति केंद्र शुरू किए हैं जिससे देश में इन केंद्रों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है।
वॉलमार्ट समूह की कंपनी ने कहा, ‘‘फ्लिपकार्ट देशभर में अपनी आपूर्ति श्रृंखला के भीतर एक लाख से अधिक नए रोजगार सृजित करने जा रही है। इसका उद्देश्य परिचालन क्षमताओं को मजबूत करना और इस साल के त्योहारी सीजन में आर्थिक वृद्धि को तेज करना है।’’
फ्लिपकार्ट ने कहा कि नई नौकरियां आपूर्ति श्रृंखला के विभिन्न क्षेत्रों में होंगी। इनमें इन्वेंट्री मैनेजर, वेयरहाउस एसोसिएट्स, लॉजिस्टिक्स कोऑर्डिनेटर, किराना पार्टनर और डिलिवरी ड्राइवर शामिल हैं।
ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से त्योहारों के समय आयोजित बिक्री सेल में सृजित होने वाले रोजगार अक्सर मौसमी प्रकृति के होते हैं।
फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह त्योहारी मौसम से पहले नए कर्मचारियों के लिए व्यापक कौशल और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)