खेल की खबरें | राधा को पांच विकेट, सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 118 रन पर रोका
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान स्मृति मंधाना की आकर्षक अर्धशतकीय पारी के बावजूद सुपरनोवाज ने राधा यादव के पांच विकेट की मदद से महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स को सोमवार को यहां आठ विकेट पर 118 रन ही बनाने दिये।
शारजाह, नौ नवंबर कप्तान स्मृति मंधाना की आकर्षक अर्धशतकीय पारी के बावजूद सुपरनोवाज ने राधा यादव के पांच विकेट की मदद से महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स को सोमवार को यहां आठ विकेट पर 118 रन ही बनाने दिये।
मंधाना ने 49 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाये लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज नहीं चल पायी। राधा यादव ने 16 रन देकर पांच विकेट लिये। पूनम यादव और शशिकला सिरीवर्धने को एक एक विकेट मिला। ट्रेलब्लेजर्स ने आखिरी पांच ओवरों में केवल 17 रन बनाये।
यह भी पढ़े | IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ रिव्यू नहीं लेने पर युवराज सिंह ने शिखर धवन को किया ट्रोल.
मंधाना ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाये। उन्होंने पारी का दूसरा ओवर करने वाली आफ स्पिनर अनुजा पाटिल पर दो चौके जड़ने के बाद लांग ऑफ पर खूबसूरत छक्का लगाया। ट्रेलब्लेजर्स अगर पावरप्ले में 45 रन तक पहुंच पाया तो उसमें मंधाना का योगदान ही प्रमुख रहा।
मंधाना ने इसके बाद पूजा वस्त्राकर का स्वागत छक्के से किया लेकिन स्पिनरों ने जल्द ही रनों पर अंकुश लगा दिया। डियांड्रा डोटिन (32 गेंदों पर 20 रन) ने एक छोर संभाले रखा लेकिन वह स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पायी। उन्हें एक जीवनदान भी मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पायी और हवा में लहराता कैच देकर पवेलियन लौटी।
यह भी पढ़े | IPL 2020: मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स पहली और मुंबई इंडियंस पांचवीं बार चैम्पियन बनना चाहेगी.
बीच में 32 गेंदों तक कोई बाउंड्री नहीं लगी। मंधाना ने पूनम यादव पर चौका और छक्का लगाकर चुप्पी तोड़ी और इस बीच 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया लेकिन तानिया भाटिया ने बेहतरीन विकेटकीपिंग से उनकी पारी का अंत कर दिया जिससे ट्रेलब्लेजर्स की डैथ ओवरों की रणनीति को करारा झटका लगा।
आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाली दीप्ति शर्मा भी केवल नौ रन बना पायी जबकि ऋचा घोष (10) ने भी चमारी अटापट्टू को कैच का अभ्यास कराया। राधा यादव ने इन दोनों को आउट करने के बाद आखिरी ओवर में सोफी एक्लेस्टोन (एक), हरलीन देओल (चार) और झूलन गोस्वामी (एक) को भी पवेलियन भेजा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)