देश की खबरें | कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में निजी वाहन को जाने की इजाजत देने के लिए पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में दिल्ली-मेरठ रोड पर मधुबन बापू धाम थाना क्षेत्र में दुहाई रैपिड रेल स्टेशन के पास कांवड़ियों की आवाजाही के लिए आरक्षित लेन में पुलिस स्टिकर लगी जीप को घुसने देने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

गाजियाबाद, 31 जुलाई उत्तर प्रदेश में दिल्ली-मेरठ रोड पर मधुबन बापू धाम थाना क्षेत्र में दुहाई रैपिड रेल स्टेशन के पास कांवड़ियों की आवाजाही के लिए आरक्षित लेन में पुलिस स्टिकर लगी जीप को घुसने देने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि सिविल पुलिस के दो उपनिरीक्षक रवींद्र सिंह, सुनील कुमार और महिला कांस्टेबल रश्मि तथा यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल निखिल को भी निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इन सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से नहीं निभाई।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सिटी जोन के मधुबन बापूधाम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और बिजली सतर्कता विभाग से जुड़ी एसयूवी के चालक अवनीश त्यागी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह घटना 29 जुलाई को उस समय हुई जब दुहाई रैपिड रेल स्टेशन के पास पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे बिजली विभाग की सतर्कता शाखा की एक कार सड़क पर कांवड़ियों की आवाजाही के लिए आरक्षित हिस्से में घुस गई और एक कांवड़िये को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना से नाराज कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की और उसे बीच सड़क पर पलट दिया।

अधिकारी ने बताया कि गाड़ी पर सायरन तथा बत्ती लगी थी और उस पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था।

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को शांत कराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\