देश की खबरें | हेडकांस्टेबल के साथ मारपीट कर उसके कपड़े उतरवाने के आरोप में पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के प्रताप नगर थाने में तैनात एक हेडकांस्टेबल के साथ कथित रूप से मारपीट करने और उसके कपड़े उतरवाने के आरोप में चार कांस्टेबल और एक हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है।

उदयपुर (राजस्थान), सात नवंबर जिले के प्रताप नगर थाने में तैनात एक हेडकांस्टेबल के साथ कथित रूप से मारपीट करने और उसके कपड़े उतरवाने के आरोप में चार कांस्टेबल और एक हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रतापनगर थाने के हेडकांस्टेबल मनोज मीणा ने चार कांस्टेबल और एक हेडकांस्टेबल के खिलाफ बुधवार की रात उसके साथ मारपीट करने और उसके कपड़े उतरवाने का मामला दर्ज करवाया गया है। सभी पुलिसकर्मी प्रतापनगर थाने में तैनात थे।

पीड़ित हेडकांस्टेबल ने आरोप लगाया कि उसके पांच सहकर्मी बुधवार रात नशे की हालत में उसके कमरे में घुस गये और उसके साथ मारपीट की तथा उसके कपड़े उतरवाए।

पीड़ित की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता और एससी/एसटी कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप ने अगले दिन बृहस्पतिवार को जांच के आदेश दिये और पांचों पुलिसकर्मियों... हेडकांस्टेबल जगदीश मेनारिया, कांस्टेबल नंदकिशोर, हरीकिशन, अचलाराम और कैलाश बिश्नोई को लाइन हाजिर कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\