देश की खबरें | दक्षिण दिल्ली में 20 वर्षीय युवक पर गोली चलाने के मामले में पांच लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण दिल्ली में 20 वर्षीय एक युवक को गाली मारने के मामले में सोमवार को दो नाबालिगों सहित पांच लोगों को पकड़ गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर दक्षिण दिल्ली में 20 वर्षीय एक युवक को गाली मारने के मामले में सोमवार को दो नाबालिगों सहित पांच लोगों को पकड़ गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना अंबेडकर नगर में रविवार को हुई, जहां मदनगीर के रहने वाले कुणाल को गोली मारी गयी।
कुणाल को बाद में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मौके से गोलियों के खोखे बरामद किये और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।
उन्होंने बताया कि जांच के बाद कमल उर्फ अन्ना व शुभम (दोनों 23 वर्षीय), साहिल (22) को गिरफ्तार किया गया और मामले के संबंध में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि उनके पास से दो देसी पिस्तौल, एक चाकू और अपराध में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हमला व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि अन्ना ने पिछले विवाद के दौरान कुणाल और उसके दोस्त सेरा द्वारा पीटे जाने का कथित तौर पर बदला लेने की कोशिश की थी।
उन्होंने बताया कि अन्ना और साहिल की पहचान शूटर के रूप में की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)