वाराणसी में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच और मामले
उन्होंने बताया कि इनमे से 3 व्यक्ति क्रमशः मदन पुरा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, हैदराबाद निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति व नक्की घाट निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति जमात में शामिल थे और इनकी पहली जांच की रिपोर्ट में संक्रमित होने की बात नहीं आयी थी। उन्होंने कहा कि इन तीनों मरीजों समेत जमात से जुड़े 27 संक्रमित लोगों को शिवपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग सेन्टर पर ही रखा गया है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया, “वाराणसी जनपद में बीएचयू से प्राप्त नमूनों की रिपोर्ट के अनुसार पांच और लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। पांचों का सबंध दिल्ली की जमात या उनके व्यक्तियों से है।”
उन्होंने बताया कि इनमे से 3 व्यक्ति क्रमशः मदन पुरा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, हैदराबाद निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति व नक्की घाट निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति जमात में शामिल थे और इनकी पहली जांच की रिपोर्ट में संक्रमित होने की बात नहीं आयी थी। उन्होंने कहा कि इन तीनों मरीजों समेत जमात से जुड़े 27 संक्रमित लोगों को शिवपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग सेन्टर पर ही रखा गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी की दोबारा जांच की गई जिनमें से 24 में संक्रमण की बात समाने नहीं आई जबकि इन तीनों संक्रमित मरीजों को अब वापस दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2 और संक्रमित लोगों में 19 वर्षीय एक लड़का तथा 21 वर्षीय एक लड़की शामिल हैं। ये दोनों पांडे हवेली के एक ही घर के निवासी हैं। जमात में शामिल तेलंगाना की 5 महिलाएं इनके घर 2 दिन तक रुकी थीं। जमात के लोग जिस भी मस्जिद या घरों में रुके थे उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई थी। इसी के अंतर्गत इनके सैम्पल लिए गए थे। इन दोनों को भी दीन दयाल अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है।
नक्की घाट निवासी के अलावा चार केस मदन पुरा के हॉटस्पॉट से ही संबंधित हैं।
वाराणसी में अब संक्रमण के कुल मामले 14 हो गए हैं जिनमे से 5 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। एक मरीज की मौत हो चुकी है और आठ का अस्पताल के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)