विदेश की खबरें | सूडान में तख्तापलट रोधी सामूहिक रैलियों में पांच लोगों की मौत

सूडान के एक चिकित्सा समूह ने एक ट्वीट में कहा कि सूडान की राजधानी खार्तूम के शहर ओमडुरमैन में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा गोलियां चलाए जाने से चार लोगों की मौत हो गई।

खार्तूम में नील नदी के पार सिर में गोली लगने से पांचवें व्यक्ति की मौत हो गई। हताहतों की संख्या पर नज़र रखने वाले समूह ने कहा कि पांचों मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है।

खार्तूम में शहर के बीचों-बीच सेना के सत्ता केंद्र रिपब्लिकन पैलेस तक पहुंचने की कोशिश करने वाले लोगों पर पुलिस ने हज़ारों प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे।

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में हज़ारों लोग सूडानी झंडे लहराते और आंसू गैस के बादलों के नीचे दौड़ते हुए नज़र आ रहे हैं।

एक अन्य वीडियो में प्रदर्शनकारियों को बैनर उठाते हुए दिखाया गया है जिन पर लिखा है “कोई बातचीत नहीं! नो पार्टनरशिप’’ - वे सैन्य शासकों के साथ किसी भी सत्ता-साझेदारी सौदे के लिए अपना विरोध दोहराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सूडान के प्रमुख लोकतंत्र समर्थक समूहों - फोर्सेज फोर दी डिक्लेरेशन आफ फ्रीडम एंड चेंज और रेसिस्टेंस कमेटीज ने 25 अक्टूबर के सैन्य तख्तापलट को उलटने की अपनी मांगों को दोहराने के लिए गुरुवार को राष्ट्रव्यापी विरोध का आह्वान किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)