देश की खबरें | कमला नदी में नौका दुर्घटना में पांच की मौत

दरभंगा, छह सितम्बर बिहार के दरभंगा जिले में बुधवार की शाम कमला नदी में एक नौका दुर्घटना में तीन किशोरियों एवं दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया की बुधवार दोपहर में गढ़पुरा गांव के 13 लोग झाझरा बाजार से खरीदारी कर अपनी निजी नाव से अपने गांव लौट रहे थे तभी तेज आंधी के कारण शाहपुर चौर के पास उनकी नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई जिससे नौका पर सवार दो महिलाएं एवं तीन किशोरियां पानी में डूब गईं जबकि नाविक समेत आठ लोग तैर कर नदी के किनारे पहुंच गए।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से एनडीआरएफ की टीम भी भेजी गई लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही ग्रामीण गोताखोरों की मदद से दोनों महिलाओं एवं तीनों किशोरियों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों के आश्रितों को सरकार द्वारा निर्धारित चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान हो गई है।

उनके मुताबिक, मृतकों में जगतारण देवी (50), फूलपरी देवी (45), रामाशंकर लक्ष्मी कुमारी (12), सोनाली कुमारी (13) एवं सोनिया कुमारी (14) शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)