देश की खबरें | सिमडेगा में सिर मुड़वाने के मामले में पांच गिरफ्तार, गोमांस खाने का था शक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सिमडेगा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजकिशोर ने 16 सितंबर को हुयी इस घटना के मामले में आज हुई पांचवीं गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में कुल नौ नामजद अपराधियों में से पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि चार अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सिमडेगा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजकिशोर ने 16 सितंबर को हुयी इस घटना के मामले में आज हुई पांचवीं गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में कुल नौ नामजद अपराधियों में से पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि चार अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।

राजकिशोर ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘‘सिमडेगा में अंबरटोली निवासिनी रोजलीन कुल्लू द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहीं भी धार्मिक कोण नहीं है और न ही किसी से जबरन ‘जय श्रीराम’ कहलवाने की बात है। अब तक की पुलिस जांच में भी इस तरह के आरोप सामने नहीं आये हैं।’’

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कुत्ते को भौंकने पर आग- बबूला हुआ किसान, गोली मारकर की हत्या, हुआ गिरफ्तार.

ज्ञातव्य है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पीड़ितों से जबरन ‘जय श्रीराम’ कहलवाने की बात सामने आयी थी। लेकिन पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा, ‘‘यह मनगढ़न्त बात है।’’

मामले की स्वयं जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों नयन केसरी, सोनू, सोनू नायक, राजेन्द्र महतो को इस मामले में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और आज पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम अभी जांच के कारणों से उजागर नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: हरसिमरत कौर बादल के कुछ भी हासिल नहीं हुआ वाले बयान पर सीएम अमरिंदर सिंह का पलटवार, कहा-कोई भी अब उनपर नहीं करने वाला भरोसा.

उन्होंने बताया कि अभी चार नामजद फरार हैं और इस मामले में पुलिस ने 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

इस मामले में रोजलीन कुल्लू ने शिकायत दर्ज करायी थी कि वह गत 16 सितंबर को सुबह छह बजे अपने पति राज सिंह एवं बच्चों के साथ घर पर थी। इसी समय बीरू गांव के नयन केसरी, सोनू सिंह, सोनू नायक, तुलसी साहु, श्रीकांत प्रसाद, दीपक प्रसाद, अमन केसरी व भेड़ीकुदर कुम्हारटोली के राजेन्द्र महतो, नकुल पातर के साथ 10 अज्ञात लोग पहुंचे और सभी ने घर में घुसकर उसके पति राज सिंह के साथ मारपीट की।

अपनी शिकायत में उसने लिखा है कि बीच बचाव करने पर नयन एवं सोनू सिंह ने बुरी नियत से उसे भी छुआ। इसके बाद शोर सुनकर उसके पड़ोसी सुगड़ डांग, शोषण डांग, सामुएल डांग, दीपक कुल्लू, मानुएल टेटे आदि उसके घर पहुंच गये तथा हमलावरों को मारपीट करने से रोका।

शिकायत के अनुसार मारपीट से रोकने से नाराज नयन केसरी एवं राजेन्द्र महतो ने जाति सूचक गालियां देते हुए तथा गोमांस खाने का आरोप लगाते हुए सभी का बाल मुंड़ाकर उन्हें गांव में घुमाया।

पुलिस ने सिमडेगा थाने में उक्त 9 आरोपितों के साथ-साथ अज्ञात 10 लोगों पर एससी-एसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं तथा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\