UP Elections 2022: यूपी चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली में अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए वाद्रा ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि ‘‘धर्म और जाति के नाम पर आपकी भावनाओं और आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है.’’
UP Assembly Elections 2022: : कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर मछली पालन को कृषि (Agriculture) का दर्जा दिया जाएगा और मछली पालन तथा बालू खनन में निषादों को उनका अधिकार वापस दिया जाएगा. प्रियंका गांधी वाद्रा ने इसके अलावा कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को सरकारी बस में मुफ्त यात्रा और आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं को कम से कम दस हजार रुपये का मानदेय देने की भी घोषणा की. UP Elections 2022: अमति शाह ने यूपी चुनाव को लेकर दिया जीत का मंत्र, साथ में खींची अनुशासन की लकीर
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली में अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए वाद्रा ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि ‘‘धर्म और जाति के नाम पर आपकी भावनाओं और आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस सच्चाई को पहचानिये कि एक नेता का सबसे बड़ा धर्म सेवा होता है. आज सरदार पटेल का जन्मदिन और इंदिरा (गांधी) जी जैसी नेता का शहादत दिवस है. इंदिरा जी ने आपको दिखाया कि उनके लिए देश से बड़ा कोई नहीं. जो आस्था आपने उनमें रखी उसी आस्था के लिए उन्होंने अपना जीवन दे दिया.'
उन्होंने कहा, ‘‘जब हम स्कूल जाते थे तो उनसे मिलकर जाते थे, आज ही के दिन उन्होंने मेरे भाई से कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाएगा तो रोना मत. वह जानती थीं कि उनकी हत्या हो जाएगी लेकिन वह कभी पीछे नहीं हटीं क्योंकि उनके लिए देश और आपकी आस्था से बढ़कर कुछ नहीं था. अगर आज मैं आपके सामने खड़ी हूं तो यह उन्हीं की सीख है, मैं कभी आपकी आस्था नहीं तोड़ सकती हूं.'
वाद्रा ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस की प्रतिज्ञा उसी आस्था से रखना चाहती हूं, मैं कहना चाहती हूं कि जो प्रतिज्ञा है वह पूरी होगी, अगर हमारी सरकार आएगी तो मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा. जो सुविधाएं और छूट कृषि के लिए हैं वह सब मछली पालन में लागू होंगी. बालू खनन और मछली पालन में निषाद समाज को उनका अधिकार वापस दिया जाएगा.’’
वाद्रा ने सरकार बनने पर हर साल तीन सिलेंडर मुफ्त देने का भी वादा किया. इसके अलावा बीमारी में दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का भी वचन दिया. उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ के गुरु, गुरु मत्स्येंद्र नाथ के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा करते हुए किसानों का पूरा कर्ज माफ करने, गेहूं और धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल, गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल, 20 लाख युवाओं को नौकरी देने, 12वीं पास छात्राओं को स्मार्ट फोन और मोबाइल तथा स्नातक पास छात्राओं को स्कूटी दिये जाने का हाल में दिये वचन को दोहराया.
उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस 40 फीसद महिलाओं को विधानसभा चुनाव में टिकट देगी. उन्होंने इसके अलावा वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनी तो अन्ना पशुओं (लावारिस पशुओं) की समस्या का पूर्ण समाधान किया जाएगा.
समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग भाजपा से मिले होने का आरोप लगाते हैं लेकिन मैं इस मंच से कह रही हूं कि मर जाऊंगी, जान दे दूंगी, लेकिन कभी भाजपा से मिलावट नहीं करुंगी.’’
वाद्रा ने कहा कि कबीर दास कहते थे कि ‘साईं इतना दीजिए जामें कुटुंब समाय’ लेकिन भाजपा की मंशा यह है कि जनता से लूट लूट कर पूंजीपतियों को पहुंचाएं, महंगाई इतना बढ़ाओ कि जनता त्राहि-त्राहि चिल्लाए. उन्होंने कहा, ‘‘ये कहते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया, मैं कहती हूं 70 साल में जो कांग्रेस ने बनाया उसे सात वर्षों में इन लोगों ने बेच दिया.’’ उन्होंने राज्य में गरीबों, पिछड़ों, बुनकरों, किसानों, महिलाओं, दलितों और ब्राह्मणों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) का कल भाषण सुन रही थी, अमित शाह कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में अब अपराधियों को दूरबीन लेकर ढूंढना पड़ता है, लेकिन उनके साथ कौन खड़ा था, अजय मिश्रा टेनी (गृह राज्य मंत्री), मैं कह रही हूं दूरबीन छोड़िए, चश्मा लगाइए, क्या गरीब की कोई सुनवाई नहीं है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)