देश की खबरें | भारतीय फिल्म महोत्सव जर्मनी का पहला संस्करण 10-12 जनवरी तक आयोजित होगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफ) जर्मनी 10 से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा और इस दौरान कान ग्रांड प्रिक्स विजेता "ऑल वी इमेजिन एज लाइट" और बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" सहित 40 से अधिक फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी।

नयी दिल्ली, नौ जनवरी भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफ) जर्मनी 10 से 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा और इस दौरान कान ग्रांड प्रिक्स विजेता "ऑल वी इमेजिन एज लाइट" और बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" सहित 40 से अधिक फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी।

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, बर्लिन स्थित भारतीय दूतावास और टैगोर सेंटर द्वारा आयोजित इस महोत्सव को "समकालीन भारतीय सिनेमा का एक ऐतिहासिक उत्सव बताया गया है, जो जर्मनी में भी समृद्ध हो रहा है।"

फिल्मों के प्रदर्शन के अलावा, भारतीय फिल्म महोत्सव जर्मनी में विशेष प्रीमियर और प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इस महोत्सव की बर्लिन में सितारों से सजी एक शानदार शुरुआत होगी और हैम्बर्ग, फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख में भी स्क्रीनिंग और पैनल चर्चाएं होंगी, जिससे यह भारत के बाहर आयोजित होने वाले सबसे बड़े गैर-व्यावसायिक फिल्म समारोहों में से एक बन जाएगा।

इस महोत्सव को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा वित्त पोषित किया गया है, तथा इसमें प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (पीजीआई) और एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास परिषद) का प्रबन्धकीय सहयोग भी शामिल है।

जर्मनी में भारत के राजदूत अजीत गुप्ते ने एक बयान में कहा, आईएफएफ जर्मनी का मकसद भारत और जर्मनी के बीच गहरे सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\