Omicron Scare: उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, ओमिक्रॉन का पहला केस पाया गया

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण का पहला मामला देहरादून में सामने आया है. उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि हाल में स्कॉटलैंड से लौटी एक 23 वर्षीया महिला के नमूने की जांच में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Omicron Scare:  उत्तराखंड में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण का पहला मामला देहरादून में सामने आया है. उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा (Dr. Tripti Bahuguna) ने बताया कि हाल में स्कॉटलैंड से लौटी एक 23 वर्षीया महिला के नमूने की जांच में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह भी पढ़े: Omicron Scare: जम्मू-कश्मीर में ओमिक्रॉन ने दी दस्तक, 3 मामले आए सामने

उन्होंने बताया कि देहरादून के कांवली रोड निवासी महिला आठ दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली लौटी थी जहां हवाई अड्डे पर की गयी उसकी आरटी-पीसीआर जांच निगेटिव आयी थी. उसी दिन महिला शाम को कार से अपने माता—पिता के साथ देहरादून पहुंची जिसके बाद 12 दिसंबर को दोबारा की गयी जांच में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

डॉक्टर बहुगुणा ने बताया कि महिला को गृह-पृथकवास में रखा गया है जहां उसे मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गयी है. उससे संबंधित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है. जिला सर्विलांस इकाई द्वारा महिला की लगातार निगरानी की जा रही है। उसके माता—पिता के नमूने भी जांच और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\