राजस्थान: बीकानेर से आया ‘डेल्टा प्लस’ संक्रमण का पहला मामला

कोरोना वायरस के सबसे संक्रामक माने जा रहे प्रकार ‘डेल्टा प्लस’ का राजस्थान में पहला मामला शुक्रवार को बीकानेर में आया. एक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. हालांकि, जिस महिला के नमूने में वायरस का यह मिला है वह संक्रमण मुक्त हो चुकी है.

कोरोना वायरस/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बीकानेर/जयपुर, 25 जून: कोरोना वायरस के सबसे संक्रामक माने जा रहे प्रकार ‘डेल्टा प्लस’ का राजस्थान में पहला मामला शुक्रवार को बीकानेर में आया. एक चिकित्सा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. हालांकि, जिस महिला के नमूने में वायरस का यह मिला है वह संक्रमण मुक्त हो चुकी है. अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित महिला के नमूने को जिनोम सिक्वेन्सिंग (अनुवांशिकी अनुक्रमण) के लिये पुणे स्थित ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ की प्रयोगशाला’ में 30 मई को भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को मिली है. Corona Delta Plus Variant: देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट 48 मामले, महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी चाहर ने बताया कि महिला के नमूने की जांच में वायरस का डेल्टा प्लस प्रकार मिला है. महिला कोरोना संक्रमण से हाल ही में ठीक हुई है.

उन्होंने बताया कि राज्य में डेल्टा प्लस प्रकार से संक्रमण का यह पहला मामला है. डॉ. चाहर ने बताया कि महिला बिना लक्षण की थी और हाल ही में संक्रमण से पूरी तरह उबरी है.

उसके कोवैक्सिन की दोनों खुराक लग चुकी है. महिला अभी पूरी तरह से स्वस्थ है. उन्होंने बताया कि जिले के बंगलानगर क्षेत्र में विशेष ट्रेसिंग के निर्देश दिए गए है. उन्होंने बताया कि इस पूरे इलाके में जो लोग पिछले एक माह में संक्रमित पाए गए है उन सबकी जांच होगी. इसके साथ ही महिला व उसके पूरे परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि महिला की उम्र 65 वर्ष है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में दुनिया के कई देशों और भारत के कई राज्यों में कोरोना के डेल्टा प्लस प्रकार से संक्रमण के मामले सामने आने पर चिंता व्यक्त की गई थी.

बैठक में बताया गया कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का यह नया प्रकार बेहद घातक और तेजी से संक्रमण फैलाने वाला है. ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बड़ी चुनौती पैदा कर सकती है.

इस बीच, चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में बीते चौबीस घंटें में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नये मामले सामने आये हैं.

नये मामलों में अलवर में 47, जोधपुर में 17, जयपुर में 12 नये मामले शामिल हैं. विभाग के एक अधिकारी के अनुसार संक्रमण से लगातार दूसरे दिन कोई मौत दर्ज नहीं की गई है.राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8905 लोगों की मौत हो चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Key Players To Watch Out: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा दूसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Streaming In India: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहिए श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Fadnavis on Raj Thackeray: BMC चुनाव से पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस का राज ठाकरे पर बड़ा बयान, कहा- नतीजों के बाद MNS प्रमुख साथ चाय पीएंगे

\