देश की खबरें | पटाखा प्रतिबंध: गोयल ने धरना दिया, दिल्ली सरकार से व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने रविवार को दिल्ली सरकार से पटाखों पर प्रतिबंध के कारण व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग को लेकर धरना दिया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, आठ नवंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने रविवार को दिल्ली सरकार से पटाखों पर प्रतिबंध के कारण व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग को लेकर धरना दिया।

गोयल ने कहा कि वह प्रतिबंध के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसकी घोषणा छह महीने पहले की जानी चाहिए थी।

यह भी पढ़े | COVID-19: मोदी सरकार की बड़ी पहल, नेपाल को सौंपे 28 आईसीयू वेंटिलेटर.

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार शहर में प्रदूषण से निपटने में विफल रही है और पटाखा व्यापारियों को बलि का बकरा बनाया गया है। मैं प्रतिबंध के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन पटाखों की बिक्री, खरीद और उपयोग पर रोक लगाने की घोषणा छह महीने पहले की जानी चाहिए थी, न कि दो दिन पहले।

पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा विधायक अनिल बाजपेयी, दिल्ली व्यापर महासंघ के अध्यक्ष देवराज बावेजा और अन्य व्यापारी नेता थे।

यह भी पढ़े | Earthquake in Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर में आया 4.0 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक के बाद सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध की घोषणा की थी।

30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री, खरीद और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।

गोयल ने कहा कि व्यापारी लाइसेंस प्राप्त करने के बाद लाखों रुपये के पटाखे खरीद चुके हैं। प्रतिबंध लगने के बाद वे भारी वित्तीय नुकसान झेल रहे हैं जिसकी भरपाई दिल्ली सरकार को करनी चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\