देश की खबरें | भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल में लगी आग, 52 मरीजों को सुरक्षित अन्य अस्पतालों में पहुंचाया गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल की तीसरी मंजिल में रविवार को आग लग गई। अस्पताल में भर्ती 52 मरीजों को सुरक्षित निकाल कर अन्य अस्पतालों में पहुंचाया गया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर,20 सितम्बर राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल की तीसरी मंजिल में रविवार को आग लग गई। अस्पताल में भर्ती 52 मरीजों को सुरक्षित निकाल कर अन्य अस्पतालों में पहुंचाया गया।

मरीज अस्पताल के विभिन्न वार्डो में भर्ती थे।

यह भी पढ़े | Farm Bills Row: कृषि बिल को लेकर बोले राहुल गांधी- जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे खून के आंसू रुलाता है.

थानाधिकारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि अस्पताल की तीसरी मंजिल में बैटरी बैकअप वाले कमरे में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी जिसके चलते अस्पताल में भर्ती मरीजो, उनके परिजनो, और अस्पताल कर्मचारियों में दहशत फैल गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों को तुरंत सुरक्षित निकाल कर अन्य अस्पतालों में पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुछ मरीज कोरोना वायरस से संक्रमण के संदेह में भर्ती थे।

यह भी पढ़े | Maharashtra Police Recruitment 2020: महाराष्ट्र पुलिस में 12,500 पुलिसकर्मियों की जल्द होगी भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा फोर्स की बढ़ेगी ताकत.

उन्होंने बताया कि मरीजों को अन्य अस्पतालों में पहुंचाया गया। आग पर अग्निशमन की दमकलों की सहायता से काबू पा लिया गया।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई की प्रशंसा की है।

उन्होंने कहा कि पुलिस की सजगता और तुरंत कार्रवाई से एक बड़ी घटना घटित होने से बचा लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\