सोशल मीडिया पर मुख्‍यमंत्री योगी और रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर रामचरितमानस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेठी की उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

CM Yogi Adityanath | PTI

अमेठी, 31 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर रामचरितमानस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेठी की उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लल्लन सिंह ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव के शिव प्रसाद रामदेव निर्मल नाम के व्यक्ति के ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ एकाउन्ट से रामचरितमानस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेठी के उप जिलाधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी. यह भी पढ़ें : तृणमूल कांग्रेस को टाटा को मुआवजा राज्य के खजाने से नहीं, बल्कि पार्टी फंड से देना चाहिए: सुवेंदु अधिकारी

डीएसपी ने बताया कि संग्रामपुर के उप निरीक्षक शरद चंद्र मिश्रा की शिकायत पर शिव प्रसाद रामदेव निर्मल के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Share Now

\