खेल की खबरें | फिन एलेन का शतक, न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में स्कॉटलैंड को 68 रन से हराया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सलामी बल्लेबाज फिन एलेन के अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले शतक से न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां स्कॉटलैंड को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 68 रन से हरा दिया।

एडिनबर्ग, 27 जुलाई सलामी बल्लेबाज फिन एलेन के अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले शतक से न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां स्कॉटलैंड को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 68 रन से हरा दिया।

एलेन ने 56 गेंद में आठ चौकों और छह छक्कों से 101 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 225 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

एलेन ने मार्टिन गुप्टिल (40) के साथ पहले विकेट के लिए 85 और ग्लेन फिलिप्स (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। डेरिल मिशेल (नाबाद 23) और जेम्स नीशाम (30) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

स्कॉटलैंड की ओर से क्रिस सोल ने चार ओवर में 72 रन लुटा दिए और उन्हें एक विकेट मिला। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी मैच में दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज रहे।

स्कॉटलैंड की टीम इसके जवाब में ईश सोढी (28 रन पर चार विकेट) और मिशेल सेंटनर (23 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

स्कॉटलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज कैलम मैकलियोड 33 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। क्रिस ग्रीव्स (31) और जॉर्ज मुन्से (28) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\